The Twitter account of Prime Minister Narendra Modi's personal website was hacked on Thursday. Bitcoin was demanded by tweeting by hackers, although Twitter took back this account within half an hour. Now many things are coming out about this hacking . According to the initial information, the big Twitter accounts that were hacked in the world in July, do not seem to have any connection with this hacking.
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था. हैकर्स की ओर से ट्वीट कर बिटक्वाइन की मांग की गई थी, हालांकि ट्विटर ने आधे घंटे के अंदर इस अकाउंट को वापस काबू में ले लिया. अब इसी हैकिंग को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं..शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जुलाई में दुनिया में जो बड़े ट्विटर अकाउंट्स हैक हुए थे, उसका इस हैकिंग से कोई कनेक्शन नज़र नहीं आ रहा है.
#PMModi #NarendraModi